Home   »   खुशखबरी! रेलवे ने बढ़ाई असिस्टेंट लोको...

खुशखबरी! रेलवे ने बढ़ाई असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी, 5696 से 18799 पद किए

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती (RRB ALP) 2024 के आवेदकों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने बीते जनवरी महीने में निकली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में रिक्त पदों में तीन गुना इजाफा करने का फैसला लिया किया है। अब असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी 5696 से बढ़कर 18 हजार 799 हो गई है।

भारतीय रेलवे ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा समय में कर्मचारियों के बोझ को ध्यान में रखते हुए सहायक लोको पायलट पदों पर भर्ती का निकालने की तैयारी की जा रही है। यह भर्ती 18,000 से अधिक पदों के लिए निकाली जाएगी। बता दें कि रेलवे बोर्ड ने सहायक लोकोपायलट (ALP) के लिए 18,799 रिक्तियों को मंजूरी दी है। यह वैकेंसी इस साल जनवरी महीने में आई ALP के लिए 5696 रिक्तियों से लगभग 3.5 गुना अधिक है।

खुशखबरी! रेलवे ने बढ़ाई असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी, 5696 से 18799 पद किए_3.1

प्रत्येक जोनल RRB के लिए संशोधित रिक्तियां उम्मीदवारों के संदर्भ के लिए नीचे दी गई हैं। उम्मीदवार रिक्ति विवरण को नीचे दी गई टेबल के माध्यम से या जारी आधिकारिक नोटिस से देख सकते हैं। इस नोटिस का लिंक इस टेबल के नीचे उपलब्ध कराया गया है।

असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024: वैकेंसी डिटेल्स
रेलवे जोन  रेलवे बोर्ड से स्वीकृत वैकेंसी ALP की बढ़ी हुई वैकेंसी 
मध्य रेलवे 535 1783
मध्य-पूर्व रेलवे 76 76
पूर्वी तटीय रेलवे 479 1595
पूर्वी रेलवे 415 1382
उत्तर-मध्य रेलवे 251 802
पूर्वोत्तर रेलवे 43 143
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे 129 428
उत्तर रेलवे 150 499
उत्तर-पश्चिम रेलवे 228 761
दक्षिण-मध्य रेलवे 585 1949
दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे 1193 3973
दक्षिण पूर्व रेलवे 300 1001
दक्षिणी रेलवे 218 726
दक्षिण पश्चिम रेलवे 473 1576
पश्चिम मध्य रेलवे 219 729
पश्चिमी रेलवे 413 1376
कुल 5696 18799

RRB ALP Revised Vacancy Notice PDF

वैकेंसी बढ़ाने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने सभी RRB को च्वॉइस रिवाइज करने का अवसर देने का भी निर्देश दिया है। इसका मतलब यह है कि अब अभ्यर्थी अपने फॉर्म में अपनी वरीयता में बदलाव कर सकेंगे।

Sharing is caring!

FAQs

क्या RRB ALP अधिसूचना 2024 जारी हो गई है?

हां, विस्तृत RRB ALP अधिसूचना 2024 जनवरी 2024 में RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी।

RRB ALP अधिसूचना 2024, ALP की कितनी रिक्तियों के लिए जारी की गई थी?

RRB ALP अधिसूचना 2024, ALP की 5696 रिक्तियों के लिए जारी की गई थी?

RRB ALP की हालिया नोटिस के अनुसार, ALP की रिक्तियों की संख्या में कितनी वृद्धि की गई है?

RRB ALP की हालिया नोटिस के अनुसार, ALP की रिक्तियों की संख्या 5696 से बढ़ाकर 18799 कर दी गई है।