Home   »   SSC परीक्षा कितने प्रकार की होती...

SSC परीक्षा कितने प्रकार की होती है?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एक प्रसिद्ध भारतीय संगठन है, जिसके द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग रिक्तियों की पूर्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। SSC द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं जिसमें ग्रुप B, C और D सेवाओं से लेकर 20 से अधिक तरह की जॉब प्रो फाइल के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। ऐसे में यदि आप कक्षा 10वीं या 12वीं के बाद बेहतरीन करियर बनाना चाहते हैं, तो SSC परीक्षा आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती है। तो आईये जानते हैं SSC क्या है, के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें।

SSC क्या है?

4 नवंबर 1975 को भारत सरकार (GOI) ने एक आयोग का गठन किया जिसे अधीनस्थ सेवा आयोग कहा जाता था। 26 सितंबर 1977 को अधीनस्थ सेवा आयोग का नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया जिसे आमतौर पर SSC के नाम से जाना जाता है।

स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन भारत सरकार के अधीन एक आर्गेनाईजेशन है, जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सबोर्डिनेट कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है। यह कमीशन कर्मचारी वर्ग और ट्रेनिंग विभाग का एक संयुक्त ऑफिस है, जिसमें अध्यक्ष, दो सदस्य और एक सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक शामिल हैं।

SSC CGL

SSC CGL ग्रैजुएट स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है, जिसका आयोजन देश भर में किया जाता है। इस परीक्षा के जरिए, आप ग्रुप B और C प्रोफाइल के तहत प्रतिष्ठित नौकरियाँ प्राप्त कर सकते हैं। यह SSC परीक्षा आगे टियर I, टियर II, टियर III और टियर IV में विभाजित है। पहले दो लेवल कंप्यूटर बेस्ड होंगे, जबकि टियर- III पेपर बेस्ड परीक्षा होगी। जो लोग पहले तीन स्तरों को उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें कंप्यूटर प्रफ़िशन्सी या डेटा एंट्री स्किल परीक्षणों में अपीयर होना जरूरी होगा। इस परीक्षा में आवेदन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होना सबसे आवश्यक है।

SSC CHSL

यदि आपने बारहवीं कक्षा पास कर ली है और अब सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो SSC CHSL आपके लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है। इस परीक्षा के जरिए आकर्षक जॉब प्रो फाइल यानी डेटा एंट्री ऑपरेटर या लोअर डिविजन क्लर्क जैसे विभिन्न अवसर मिलते हैं। ऐसे लोग जिनकी उम्र 18 से 27 वर्ष हो और उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली हो, वो इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा टीयर 1 और टीयर 2 में आयोजित की जाती है और उसके बाद स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट भी होता है।

SSC JE

तकनीकी जानकारियों से निपुण उम्मीदवारों का चयन करके उन्हें आकर्षक सरकारी नौकरियाँ प्रदान करने के लिए SSC JE की प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यदि आप SSC की विभिन्न परीक्षाओं में से इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास B.Tech या B.E की डिग्री होनी आवश्यक है। परीक्षा को 2 भागों में विभाजित किया जाता है, पेपर 1 सामान्य लिखित परीक्षा है, जबकि पेपर 2 तकनीकी परीक्षा है जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों के तकनीकी ज्ञान का आकलन करना है। परीक्षा में क्वालिफ़ाई करने से उम्मीदवार JE इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल आदि प्रो फाइल के तहत सम्मानित संगठनों में नौकरियाँ पा सकते हैं।

SSC स्टेनोग्राफी ‘C’ और ‘D’

एसएससी SSC स्टेनॉग्रफ़र का परीक्षा SSC की जानी-मानी  परीक्षाओं में से एक है। जिन उम्मीदवारों को गणित मुश्किल लगता है, वह इस परीक्षा का खास तौर पर चयन करते हैं। इस परीक्षा का आयोजन देश के अलग-अलग प्रतिष्ठित संगठनों में स्टेनोग्राफर ग्रेड C (ग्रुप B नॉन-गजेटेड) और ग्रेड D (ग्रुप C) जैसी रिक्तियों की भर्ती के लिए किया जाता है। इस परीक्षा में सिर्फ एक लिखित ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम लिया जाएगा, जिसे ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इसके बाद स्किल टेस्ट होगा। ग्रेड C और D प्रोफाइलों के लिए निर्धारित कौशल के अलग-अलग पैरामीटर होते हैं, जबकि लिखित परीक्षा दोनों के लिए सामान्य है। 12वीं कक्षा पास करने के बाद आप इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

SSC मल्टी-टास्किंग (MTS)

ऐसे लोग जो दसवीं कक्षा के बाद अपना करियर चुनने की कोशिश कर रहे हैं वो SSC एसएससी  की परीक्षा जैसे SSC MTS दे सकते हैं । SSC MTS परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का सिलेक्शन भारत सरकार की अलग-अलग रिक्तियों की पूर्ति के लिए किया जाता है। यह परीक्षा दो विभागों में आयोजित की जाती है। पहला एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होता है और दूसरा पेपर बेस्ड होता है। इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड की 10वीं की मार्कशीट होना आवश्यक है। उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जूनियर ट्रान्स्लेटर/जूनियर हिंदी ट्रान्स्लेटर

SSC जूनियर ट्रांसलेटर/जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा में सफलता पाने पर, आप जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर या हिंदी प्रध्यापक जैसी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इस परीक्षा को दो विभागों में आयोजित किया जाता है: कंप्यूटर बेस्ड और पेपर बेस्ड। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

SSC फूड कॉर्परेशन ऑफ इंडिया

ऐसे ग्रैजुएट उम्मीदवार जो फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी पाना चाहते हैं, वो SSC परीक्षाओं में से SSC FCI का चयन कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से आपको शैक्षिक योग्यता के आधार पर टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल नौकरियों के लिए चुना जा सकता है। दोनों प्रो फाइल के लिए लिखित परीक्षा एक जैसी होती है। टेक्निकल प्रो फाइल के लिए उम्मीदवारों को डिसिप्लिन से गुजरना पड़ता है, जबकि नॉनटेक्निकल पदों के लिए आवेदकों को स्किल टेस्ट क्वालीफाई करना जरूरी होता है।

SSC परीक्षाएँ: अवसरों से भरपूर

SSC परीक्षा भारत में आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक है। देश के युवाओं में सरकारी नौकरी पाने के प्रति आकर्षण के कारण हर साल लाखों उम्मीदवार परीक्षाओं में शामिल होते हैं। SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली लोकप्रिय परीक्षाएँ हैं:

SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं
SSC परीक्षाएं नौकरियाँ
SSC CGL असिसटेंट ऑडिट ऑफिसर, असिसटेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, जूनियर स्टैटिसटिकल ऑफिसर, ऑडिटर, एकाउंटेंट, अप्पर डिविजन क्लर्क
SSC JE सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, क्वांटिटी सर्वेयर
SSC CHSL लोअर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरियट असिसटेंट, पोस्टल असिसटेंट, शार्टिंग असिसटेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर
SSC GD कॉन्स्टेबल: सीमा सुरक्षा बल (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत – तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSF), असम रायफ़ल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी)
SSC CPO दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, केंद्रीय इंडस्ट्रियल सुरक्षा बल में असिसटेंट सब इंस्पेक्टर
SSC स्टेनोग्राफर स्टेनोग्राफर

Sharing is caring!

SSC परीक्षा कितने प्रकार की होती है?_3.1

FAQs

SSC की प्रमुख परीक्षाएं कौन-कौन सी हैं?

SSC के प्रमुख परीक्षाएं SSC CGL, SSC MTS, SSC JE, SSC CHSL आदि हैं।

TOPICS: